Trending Now


 

 

बीकानेर,भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे खाजूवाला-रावला क्षेत्र में बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच ने नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी है। कार्रवाई में करीब 12 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 2.5 किलो हेरोइन के पांच पैकेट बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, यह हेरोइन सीमावर्ती इलाके में एक केवाईडी में छिपाई गई थी। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर की गई इस संयुक्त कार्रवाई में आरोपी सुखवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ के डीआईजी अजय लूथरा के निर्देशन और इंटेलिजेंस ब्रांच के डिप्टी कमांडेंट महेश चन्द्र जाट के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।सीमा सुरक्षा बल की इस सफलता को नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है। इससे पहले भी खाजूवाला क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी का हॉटस्पॉट रहा है।

Author