
बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ECB) के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की ई-सेल, जिसे पूर्णतः छात्रों द्वारा प्रबंधित किया जाता है, ने NEC IIT मुंबई के तत्वावधान में EUREKA 2025 बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया।
Eureka! एशिया की सबसे बड़ी बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य नवाचारपूर्ण विचारों को वाणिज्यिक सफलता तक पहुँचाना है। यह प्रतियोगिता पाँच माह की यात्रा के रूप में प्रतिभागियों को पर्सनलाइज्ड मेंटरशिप, पिचिंग एवं फंडिंग के अवसर, आकर्षक पुरस्कार तथा समग्र अनुभव उपलब्ध कराती है।
इस आयोजित प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने भाग लिया और अपने-अपने स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत किए। इनमें आतिथ्य एवं जीवनशैली, शिक्षा एवं कौशल, प्रौद्योगिकी एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता, पर्यावरण एवं सतत विकास, डिलीवरी एवं स्वचालन तथा रचनात्मकता से जुड़े क्षेत्रों पर आधारित नवीन विचार शामिल रहे
निर्णायक मंडल में डॉ. हरदयाल सिंह शेखावत, डॉ. गणेश प्रजापत, डॉ. जितेन्द्र जैन और डॉ. रितुराज सोनी सम्मिलित रहे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के आइडियाज की इनोवेशन, उनके क्रियान्वयन की संभावनाओं, मार्केट एनालिसिस तथा प्रेज़ेंटेशन के तरीके के आधार पर मूल्यांकन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओ.पी. जाखड़ ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्टार्टअप्स में स्थानीय समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और हर विचार का महत्व है। इस अवसर पर निर्णायकों ने भी अपने विचार साझा किए और छात्रों को नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का सफल प्रबंधन विभाग की ई-सेल टीम ने किया।