Trending Now


 

 

बीकानेर,गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को भीनासर स्थित गुरु गणेश धोरा धाम में गुरु गणेश मंदिर सेवा समिति द्वारा गुरु शिव भगवान के सान्निध्य में भगवान गणेश का श्रृंगार, पूजन, महाआरती, हवन और प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया मंदिर परिसर में रात्रि में जागरण आयोजित हुआ जिसमें शहर के जाने-माने कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मंदिर में प्रातः काल से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतार देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश को मोदक सहित विभिन्न भोग अर्पित किए।

Author