
बीकानेर,पूनरासर बाबा के मेले पर जगह जगह लगने वाली सेवाओं के दल अब अपनी सेवा की रूपरेखा को अंतिम रूप दे कर तैयारी पर है । इसी क्रम में डागा चौक की संजीवनी सेवा समिति भी यात्रियों के लिए नौरंगदेसर से एक किमी पहले ड्रीम सिटी, गौड़ कृषि फार्म पर तैयार रहेगी। आज कार्यालय में हुई मीटिंग में संरक्षक स्व भंवर लाल रंगा को श्रद्धांजली देते हुवे सचिव केदार सारस्वत ने बताया कि सेवा 27 अगस्त को शाम 8 से 29 अगस्त सुबह 7 बजे तक रहेगी जिसमें यात्रियों के लिए ठंडे पानी, चाय, कॉफी, बिस्किट, टोस्ट, राबडिया, बूंदी, पकौड़ी, भोजन और मेडिकल की सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
आज सेवा द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सेवा के हेमन्त रंगा, रोहित शर्मा, सुनील जोशी, आनंद पारीक, ऋषि जोशी, संजय जोशी, अशोक नागल, हरि प्रकाश, अनिल जोशी हरीश, मुकेश रंगा,भवानी शंकर, अक्षत रंगा और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने सेवा के संरक्षक स्वर्गीय भंवर लाल रंगा को श्रद्धांजली देते हुवे सेवा को सफल बनाने की प्रार्थना की।