Trending Now

बीकानेर,पूनरासर बाबा मेले का आयोजन 28 से 30 अगस्त तक रहेगा। हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र पूनरासर बाबा धाम में 28 अगस्त से 30 अगस्त तक पदयात्रियों का हुजुम उमड़ता है। मेले के आयोजन को लेकर पुजारी ट्रस्ट द्वारा पदयात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। ट्रस्ट से जुड़े चंद्रप्रकाश आसोपा ने बताया कि जयराम धर्मशाला में यात्रियों के लिए कमरों में रहने, बिस्तर, भोजन, जल की व्यवस्था पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। इसके अलावा नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ द्वारा मोबाइल शौचालय व फायर ब्रिगेड व्यवस्था भी सुचारू रहेगी। आसोपा ने बताया कि पुजारी ट्रस्ट व अन्य सामाजिक संस्थाओं व कार्यकर्ताओं द्वारा पदयात्रियों हेतु विभिन्न स्थानों पर टैंट लगाकर छांव की व्यवस्था भी की जा रही है। पुजारी ट्रस्ट के सान्निध्य में कोठारी हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिर में सीसी टीवी कैमरों, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शनार्थियों हेतु कतार व्यवस्था व बाबे के दर्शन हेतु विशेष सुविधाएं की जा रही है।

Author