Trending Now


 

 

बीकानेर,बीएसएफ की इंटेलीजेंस ब्रांच की खुफिया सुचना के आधार पर पुलिस के साथ संयुक्त नाके के दौरान 1800 नशीले कैप्सूल और एक मोटरसाइकिल की जब्ती बीएसएफ बीकानेर की इंटेलीजेंस ब्रांच की खुफिया सुचना के आधार पर अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर और  अभिमन्यु झा कमांडेंट 96 वी वाहिनी के निर्देशन में, महेश चंद जाट उपसमादेष्टा इंटेलिजेंस ब्रांच बीकानेर की निगरानी में में लोकल पुलिस खाजूवाला के साथ ग्राम 03 के जे डी के पास संयुक्त नाके के दौरान एक मोटरसाइकिल और 1800 नशीले कैप्सूल( दवाइयों ) की जब्ती की गई ।

इंटेलीजेंस ब्रांच सीमा सुरक्षा बल बीकानेर की गुप्त सूचना के आधार पर पिछले 15 दिन में तस्करों पर ये दूसरी कार्यवाही है , इससे पहले भी दिनांक 12 अगस्त 2025 को इंटेलीजेंस ब्रांच सीमा सुरक्षा बल बीकानेर की सूचना के आधार पर खाजूवाला इलाके में ही सीमा पार से आने वाली हीरोइन की तस्करी की जब्ती की गई थी।इस प्रकार पिछले 15 दिन में तस्करों के मंसूबों पर दूसरी बार पानी फिरा है।

इसके अलावा बी एस एफ बीकानेर की इंटेलीजेंस ब्रांच बॉर्डर एरिया में बहुत ही सतर्कता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है ताकि इस क्षेत्र को नशे और अपराध मुक्त बनाया जा सके। इससे पहले भी इंटेलीजेंस ब्रांच के श्री महेश चंद जाट द्वारा समय समय पर ग्रामीणों और युवाओं को जागरूक किया गया है ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। इस अभियान में अरुण कुमार उपसमादेष्टा,निरीक्षक रघुवीर सिंह 96 वी वाहिनी, निरीक्षक सामान्य माता प्रसाद शर्मा और इंटेलीजेंस ब्रांच बीकानेर के कार्मिकों का अहम योगदान रहा ।

Author