
बीकानेर,हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, एकलव्य फ़ाउण्डेशन राजस्थान एवं क्रीड़ा भारती बीकानेर द्वारा आगामी 29 अगस्त (शुक्रवार) को शहर में भव्य 5वां “रन फॉर फिट बीकाणा” वॉकथॉन आयोजित किया जाएगा।
एकलव्य फ़ाउण्डेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने जानकारी दी कि वॉकथॉन के पोस्टर का लोकार्पण बीकानेर ओलम्पिक संघ अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा, थर्ड आरएसी की कमांडेंट सीमा सिंगोनियाँ, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर कमांडेंट श्याम सिंह राठौड़ एवं पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल कमांडेंट दीपचन्द सहारण द्वारा किया गया।
अतिथियों ने इस वार्षिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह वॉकथॉन बीकानेर के युवाओं को खेलों से जोड़ने, उन्हें नशा मुक्त रखने तथा समाज में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की एक प्रेरणादायी पहल है।
इस मौके पर क्रीड़ा भारती अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष एवं बॉक्सिंग कोच राजेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष भैरूरतन ओझा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान बीकानेर के ग्यारह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को “बिकाना गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान शहर की खेल प्रतिभाओं को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा।
पिछले वर्ष जहाँ 5 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने वॉकथॉन में भाग लिया था, वहीं इस बार करीब 7 हज़ार खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं नागरिकों की सहभागिता की संभावना है। लगातार बढ़ती भागीदारी यह दर्शाती है कि यह आयोजन अब खेल महोत्सव का स्वरूप ले चुका है। यह न केवल बीकानेर को खेल जगत में नई पहचान दिलाएगा, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और सकारात्मक सोच का भी सशक्त संदेश देगा।