
बीकानेर,रामदेवरा व आस-पास के सभी क्षेत्रवासियों की नेत्रजाँच हो और समाज के प्रत्येक वर्ग और आयु को नेत्रकुम्भ का लाभ मिले इसलिए आज 26 अगस्त को सक्षम व सहयोगी संगठनों द्वारा आयोजित लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 की जाँच टोली द्वारा रामदेवरा स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष मोबाइल नेत्र वैन के माध्यम से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया। इस जाँच शिविर में विद्यालय के लगभग 450 विद्यार्थियों की आँखों की स्क्रीनिंग की गई।
जाँच टोली के नेत्र सहायक सुशील एवं हेमंत ने बच्चों की आँखों की जाँच की और जिन बच्चों में दृष्टि दोष या नेत्र संबंधी समस्याएं पाई गईं उन्हें आगे का उपचार दिया गया एवं जिनके नंबर आये उनको चश्में देने के लिए चिह्नित किया गया।
देश के भविष्य बच्चों के लिए नेत्र स्वस्थ का महत्व :-
जाँच के साथ-साथ विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को समझाया कि स्वस्थ नेत्र अच्छे भविष्य की नींव हैं, क्योंकि दृष्टि समस्या न केवल पढ़ाई को प्रभावित करती है, बल्कि आत्मविश्वास और जीवन की गुणवत्ता पर भी गहरा असर डालती है। समय पर नेत्र जाँच से छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान हो सकता है और बच्चे पढ़ाई, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
पीएम श्री विद्यालय – आधुनिक शिक्षा पद्धति की केंद्रीय योजना :-
पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित एक स्वायत्त निकाय है। इन विद्यालयों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आधुनिक तकनीक, स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब और खेल की उत्तम सुविधाएं प्रदान की जाती है। इस योजना के द्वारा भारत सरकार सरकारी स्कूलों को आधुनिक बनाने और उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम के सभी घटकों को समाहित करके राष्ट्रीय स्तर पर आदर्श विद्यालय बनाना चाहती हैं ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और समग्र शिक्षा मिल सके।
विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने सक्षम के प्रयासों की सराहना की : –
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि सक्षम संस्था द्वारा आयोजित यह शिविर न केवल विद्यार्थियों की आँखों के स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि समाज के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।
सक्षम संस्था एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, जो “दृष्टि हर किसी का अधिकार है” के संकल्प के साथ कार्यरत है। संस्था वर्षों से नेत्र चिकित्सा, दिव्यांग कल्याण और जनजागरूकता के क्षेत्र में काम कर रही है। अब तक संस्था द्वारा आयोजित शिविरों से हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
नेत्रकुम्भ द्वारा मरुप्रदेश के आधुनिक सुविधाओं से वंचित इस क्षेत्र के निवासियों के लिए व विद्यालय के इन विद्यार्थियों के लिए घर बैठे आयी इस नेत्रजाँच टोली द्वारा की गई इस सेवा की मुक्त कंठ से सराहना की गई और टोली के सदस्य सुशील, हेमंत अनिल व्यास, रूपेंद्र खत्री व लक्ष्मण सिंह का आभार व्यक्त किया।
सक्षम संस्था का महत्वपूर्ण भविष्य हेतु प्रयास:–
सक्षम संस्था की यह पहल अपने आप में अनूठी और दुर्लभ है, क्योंकि विद्यालय स्तर पर बच्चों की आँखों की स्क्रीनिंग बड़े पैमाने पर कर पाना चुनौतीपूर्ण कार्य है। संस्था न केवल निःशुल्क नेत्र जाँच उपलब्ध करा रही है, बल्कि जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क चश्में भी प्रदान कर रही है। यह सेवा उन परिवारों के लिए बड़ी राहत है, जो आर्थिक कारणों से बच्चों का सही उपचार नहीं करा पाते।
नेत्रकुम्भ देखने व प्रक्रिया समझने वरिष्ठ जनों का आगमन : –
मारवाड़ की धरा पर पहली बार हो रहे इस महाजाँचशिविर की हाथों-हाथ बिना विलम्ब त्रुटिरहित प्रक्रिया प्रदेश में कौतूहल का विषय बनी हुई है। इस प्रक्रिया को देखने और समझने के लिए प्रतिदिन वरिष्ठ नागरिक नेत्रकुम्भ का अवलोकन करने आ रहे है।
आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रान्त के प्रांत प्रचारक विजयानंद जी, बाड़मेर विभाग प्रचारक जगदीश जी, नागार्जुन जी, विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय सहमंत्री शैलेन्द्र कुमार जी, विश्व हिंदू परिषद के जोधपुर प्रान्त संगठन मंत्री श्री राजेश भाई,
जम्भेश्वर धाम, जाम्बा, फलौदी के महंत भगवानदास जी, पूर्व विधायक शैतानसिंह जी, एन.एम.ओ. के डॉ सिद्धेश गौड़, डॉ. शरद थानवी नेत्रकुम्भ में पधारे ओर शिविर की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
राज्यपाल महोदय को समापन समारोह का आमंत्रण :- लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 का भव्य समापन समारोह राजस्थान के महामहिम राज्यपाल माननीय हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में 01 सितम्बर 2025 को आयोजित होगा । आयोजन समिति के संरक्षक व पोकरण के विधायक महंत प्रतापपुरी जी, जैसलमेर के विधायक छोटूसिंह जी, जैसलमेर भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत जी हिंगड़ा जयपुर पधारे ओर माननीय राज्यपाल महोदय को समापन समारोह का निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित क़िया ।
कल दिनांक 25 अगस्त को 4422 लोगों को पंजीकरण व परामर्श प्रदान किया गया, 3732 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्में ओर 3635 रोगियों को निशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गई।