Trending Now


 

 

बीकानेर,जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, एनएचएआई और एएसजी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को खारा टोल नाका, जामसर पर नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने बताया कि 40 वे राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के दौरान आयोजित इस शिविर में 110 बस – ट्रक व अन्य वाहन चालकों की नेत्र जांच की गई। इनमें से 11 वाहन चालकों को मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई वही 35 व्यक्तियों को चश्मे के नंबर जांच कर दिए गए। उन्होंने बताया कि शिविर में लाभार्थियों को नेत्रदान के महत्व तथा प्रक्रिया के बारे में बताया गया और नेत्रदान की शपथ भी दिलाई गई। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा रोड सेफ्टी के नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में वाहन चालकों की नेत्र जांच को भी प्राथमिकता देते हुए यह शिविर आयोजित हुआ। शिविर में एएसजी नेत्र चिकित्सालय की ओर से नेत्र तकनीशियन सलमान खान, मुंतज़िर खान, पवित्र शर्मा तथा हरेंद्र गोयल द्वारा सेवाएं दी गई। प्रबंधन सहयोग कपिल चौहान व अभय आचार्य का रहा।

Author