
बीकानेर,रेलवे द्वारा रामदेवरा मेले के लिए श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु भिवानी-आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04701, भिवानी-आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.08.25 को भिवानी से 19.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.00 बजे आशापुरा गोमट पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में हिसार, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, सुजानगढ, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, डेगाना, मेडता रोड, गोटन, पिपाड रोड, जोधपुर, राईकाबाग, ओसियां, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगीं
इस रेलसेवा में 15 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बेे होगें।