
बीकानेर,आपके द्वारा बताया गया है कि बीकानेर ब्राह्मण स्वर्णकार सेवा ट्रस्ट पिछले 42 वर्षों से पैदल जातरूओं की सेवा कर रहा है। ट्रस्ट के कार्यकर्ता सेवा संकल्प रथ के साथ गाजे-बाजे और “जय बाबे री जय” के सिंहनाद के साथ सेवा के लिए रवाना होते हैं।
ट्रस्टी शिवकुमार सोनी ने बताया कि ट्रस्ट ने टैंकरों से पानी की सेवा से शुरुआत की और अब लगभग हजार पैदल जातरूओं के लिए भण्डारे, रात्रि विश्राम, भोजन, चाय, नाश्ता और चिकित्सा व्यवस्था की सेवा की जा रही है। यह सेवा आगामी 12 दिनों तक चलेगी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष धीरज सोनी ने बताया कि पैदल जातरूओं की सेवा से मानसिक शक्ति और आस्था का आभास होता है, जो सभी सदस्यों में संचालित होता है। कार्यकर्ता इस वर्ष भी सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सेवा शिविर बीकानेर से 99 किलोमीटर दूर रामदेव जी रोड खिदरत में लगाया जाता है, जहां पदयात्रियों के लिए खाना, पीना, विश्राम और अन्य विशेष सुविधाएं मै मोबाइल चार्जिंग मेडिकल दवा चिकित्सा एम्बुलेंस मै उपलब्ध करवाई जा रही हैं।