Trending Now


 

 

बीकानेर,बीकानेर शहर के एक निजी हॉस्पीटल में मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। घटना सादुलगंज क्षेत्र में स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर की है।

जहां पर मरीज की मौत हो गयी। जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने डॉ. बी.एल. स्वामी और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। परिजनों की और इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में परिवाद दिया गया है। जिसमें परिवादी निहालचंद ने बताया कि उसका भाई रामेश्वरलाल के हार्ट में पेस मेकर लगा हुआ था। 22 अगस्त को जब आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर पहुंचे तो डॉ. ने कहा कि हम अच्छा इलाज करेंगे और कोई लापरवाही नहीं करेंगे। यहां भर्ती करवा दो। जिसके बाद परिवादी ने बताया कि उसके भाई को उसी दिन भर्ती करवा दिया। जिसके बाद 24 अगस्त को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। परिवादी ने बताया कि जिसके बाद डॉक्टर और उनके अस्पताल की टीम ने उसके भाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

परिवादी ने बताया कि अगली सुबह यानि आज 25 अगस्त को सुबह बताया गया कि आपके भाई की मौत हो गयी। आप इसे ले जाओ में कोई खर्चा नहीं लुंगा और आपको कुछ पैसे भी दे दूंगा। परिवादी ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसके भाई की मौत हो गयी। परिवादी ने इसको लेकर परिवाद दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने उनसे 20 हजार रूपए भी बिना किसी कारण और रसीद के ऊपर ही ले लिए। रामेश्वरलाल की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

 

Author