Trending Now


 

 

बीकानेर,अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के तत्वाधान में नारायणपुर छत्तीसगढ़ होने वाली बालिका सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के लिए राजस्थान टीम में सादुल कल्ब फुटबॉल एकेडमी में अभ्यास करने वाली कुमकुम शेखावत का चयन हुआ है । कुमकुम पिछले 2 साल से अकेडमी में निरंतर अभ्यास कर रही हैं।
शेखावत के चयन पर कोच देवेंद्र सिंह भाटी ने प्रसन्नता व्यक्त करी है और बताया कि निरंतर अभ्यास से ये संभव हुआ है । इसी अवसर पर सादुल क्लब अध्यक्ष हनुमान सिंह राठौड़ , सचिव एम पी सिंह सोइन, कार्यकारणी सदस्य एव क्लब खेल प्रभारी विनय प्रताप सिंह बीका ने कोच और कुमकुम शेखावत को बधाई व शुभकामनाए देते हुए बताया की सादुल क्लब से निरंतर फुटबॉल में अच्छा रिजल्ट खिलाड़ियो द्वारा आ रहा है ।

Author