Trending Now


 

 

बीकानेर,मोहता कुआं क्षेत्र में कृपाल भैरव का भव्य रात्रि जागरण 5 सितम्बर को होगा। कृपाल भैरव मंदिर ट्रस्ट द्वारा सोमवार को बैनर और पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस दौरान संस्थान के संरक्षक खूमराज पंवार, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, वरिष्ठ कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी, सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा, उपनिदेशक (जनसंपर्क) डाॅ. हरि शंकर आचार्य, गीतकार राजाराम स्वर्णकार, भगवान दास पड़िहार , ट्रस्ट अध्यक्ष अजय सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष सत्यानारायण पंवार, तेजसिंह पंवार, मनोज किराडू, प्रेमसिंह पंवार तथा तरुण पंवार आदि मौजूद रहे।
खूमराज पंवार ने बताया कि कृपाल भैरव का यह मंदिर लगभग साढ़े तीन सौ वर्ष पुराना है। यहां प्रतिवर्ष आयोजन होता है। उन्होंने बताया कि जागरण के दौरान शहर के अनेक लोक गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। राजेन्द्र जोशी ने बीकानेर को भक्ति परम्परा का शहर बताया और कहा कि भादवा महीने में यहां का भक्ति भाव परवान पर होता है। यशपाल गहलोत ने कहा कि मेले-मगरिए और तीज-त्यौहार मनाने वाले शहर के जम्मे और जागरण भी देशभर में विशेष पहचान रखते हैं।
संस्था अध्यक्ष अजय सिंह पंवार ने संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन राजाराम स्वर्णकार ने किया।
अतिथियों का आभार सत्यनारायण पंवार ने जताया। उन्होंने बताया कि परम्परागत माध्यमों और सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Author