Trending Now












बीकानेर,जोधपुर,दीपावली पर भारत- पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर गुरुवार को बीएसएफ और पाक रैंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ। बाड़मेर की बीएसएफ चौकियों पर बीएसफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट की। पाक रेंजर्स ने भी बीएसएफ जवानों को मिठाई भेंट की। जिले के बीएसएफ की मुनाबाव, गडरारोड़, केलनोर, बाखासर की चौकियों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया। दोनों देश के अधिकारियों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। बीएसएफ के

जवानों ने बाड़मेर के मुनाबाव जीरो लाइन पर स्थित गडरारोड, कैलनोर, बाखासर सीमा चौकियों पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों की ओर से पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की। भारत की ओर से बीएसएफ ने बाड़मेर जिले के प्रसिद्ध गडरा (कस्बा) के लड्डू के साथ-साथ अन्य मिठाइयों के पैकेट भेंट किए। करीब तीन साल बाद दोनों देशों के बीच दीपावली पर्व पर मिठाई का आदान प्रदान किया गया है। पुलवामा अटैक एवं बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई थी।

Author