
बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस के निदेशक डॉ.श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 3 अगस्त को आयोजित राजस्थान प्री वेटरनरी टैस्ट का परिणाम दिनांक 25 अगस्त को घोषित हुआ था। जिसमें संस्थान के बीकानेर शहरी परकोटे के निवासी दिवाकर पुरोहित ने कक्षा 12वीं के साथ ऑल राजस्थान में प्रथम रैंक प्राप्त की है दिवाकर के पिता सुरेन्द्र कुमार पुरोहित व्यवसायी व माता सीमा पुरोहित गृहणी है। दिवाकर ने यह सफलता कोचिंग व स्कूल के अलावा नियमित 6 से 7 घण्टे स्वाध्याय करके हासिल की है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय सिंथेसिस के गुरूजनों व माता पिता को दिया। संस्थान में दिवाकर को इस उपलब्धि पर मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार निकिता गहलोत ने भी संपूर्ण राजस्थान में छठी रैंक प्राप्त की है निकिता के पिता जयकिशन गहलोत प्राइवेट सर्विस करते हैं और माता जमना देवी गृहणी है। डा गोस्वामी के अनुसार संस्थान से इन दो के अलावा तीस अन्य विधार्थियो ने अच्छी रैंक प्राप्त की हैं। सभी विधार्थियो का मानना है कि ये गुरुजनो के मोटीवेशन बिना संभव नहीं था चूंकि नीट परीक्षा के बाद विधार्थी पढाई करते करते थक जाते हैं लेकिन यहाँ ऐसा वातावरण मिला कि थकान महसूस ही नहीं हुई। उपरोक्त बतीस में से कुछ विधार्थी नीट परीक्षा में चयनित हो चुके हैं और उन्हें सरकारी एमबीबीएस मिलने के चांसेज हैं।