
बीकानेर,बीकानेर लालगढ़ जंक्शन से बढ़ाई गई ट्रेनों की दूरी लूणकरणसर स्टेशन पर करेगी ठहराव ।यात्री सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे बोर्ड से लंबे समय से ट्रेनों के विस्तार को लेकर प्रयास रत रहे कंज्यूमर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई के प्रदेश सचिव श्रेयांस बैद ने बताया कि बीकानेर, लालगढ़ जंक्शन पर ट्रेन आने के पश्चात खड़ी रहती थी सुविधा के लिए दूरी बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
दूरी बढ़ाने एवं लूणकरणसर ठहराव को लेकर प्रयास निरंतर जारी था जिसे अब रेलवे ने फेरा बढ़ाने के साथ दादर रणकपुर डेली एक्सप्रेस को हनुमानगढ़ तक एवं बीकानेर दादर विकली एक्सप्रेस,लालगढ़ पूरी एक्सप्रेस को क्रमशः श्रीगंगानगर तक बढ़ाते हुए लूणकरणसर में ठहराव स्थल घोषित किया है । स्थानीय निवासियों ने रेलवे बोर्ड का आभार व्यक्त किया है।