Trending Now


 

 

बीकानेर,बीकानेर के कालरा बंधुओं शरद कालरा और मनीष कालरा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर शहर का नाम रोशन किया है। शार्प कंपनी की ओर से आयोजित अचीवर्स सेरेमनी में 200 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स में से टॉप 30 को राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड प्रदान किया गया, जिसमें टेलेकॉपियर्स सिस्टम एंड सर्विस, बीकानेर को 27वीं बार यह सम्मान प्राप्त हुआ। दुबई में आयोजित इस समारोह में मनीष कालरा को शार्प कंपनी के बिजनेस सॉल्यूशन ग्रुप के अध्यक्ष सुखदेव सिंह और जापान के प्रबंध निदेशक ओसामु नारिका की ओर से महाप्रबंधक शीतल सर्राफ ने यह पुरस्कार प्रदान किया।

शरद कालरा ने बताया कि टेलेकॉपियर्स सिस्टम एंड सर्विस, बीकानेर संभाग में शार्प कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर हैं। यह कंपनी ब्लैक एंड व्हाइट व रंगीन फोटो स्टेट मशीन, स्मार्ट क्लासरूम के लिए डिजिटल बोर्ड सहित कई आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण और विक्रय करती है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बीकानेर सिटी में शार्प कंपनी के उत्पादों के लिए एक्सप्रेस ए.एम.सी. सर्विसेज की सुविधा शुरू की जा रही है। इस नई पहल के तहत ग्राहकों की शिकायत दर्ज होने के दो घंटे के भीतर अनुभवी तकनीकी टीम द्वारा सर्विस उपलब्ध करवाई जाएगी।

राष्ट्रीय स्तर पर लगातार 27वीं बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले कालरा बंधुओं ने एक बार फिर यह साबित किया है कि सेवा, गुणवत्ता और भरोसे से ही व्यावसायिक सफलता के नए आयाम गढ़े जा सकते हैं।

Author