
बीकानेर,विप्र फाउंडेशन के युवा जिला अध्यक्ष एडवोकेट पंकज पीपलवा ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए श्री मुकेश कुमार सेवग को विप्र फाउंडेशन देशनोक इकाई युवा अध्यक्ष पद पर 31 मार्च 2026 तक के लिए मनोनीत किया।
इस मनोनयन के साथ संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की आशा व्यक्त करते हुए युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि “श्री मुकेश सेवग के नेतृत्व में देशनोक इकाई समाज एवं संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु समर्पित भाव से कार्य करेगी।”
मुकेश सेवग निकट भविष्य में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर युवाओं को जोड़ते हुए समाजहित में योजनाबद्ध एवं रचनात्मक गतिविधियाँ प्रारम्भ करेंगे। उनके परिश्रम, नेतृत्व और सकारात्मक दृष्टिकोण से देशनोक इकाई समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के युवा जिला अध्यक्ष एडवोकेट पंकज पीपलवा ने सेवग को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि “उनके नेतृत्व में देशनोक इकाई युवा प्रकोष्ठ संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।”