Trending Now


 

 

बीकानेर,दंतौर ग्राम पंचायत दंतौर के परिधी क्षेत्र की आबादी चक ७ केएचएम फ्रांसवाली आबादी में नया ट्यूबवेल स्वीकृत कर ग्रामीणों की पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वरलाल बिश्नोई ने शुक्रवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता खेमचन्द सिंघारिया से मुलाकात की । रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत दंतौर के परिधी क्षेत्र की आबादी चक ७ के एचएम फ्रान्सवाली आबादी में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। यहां निरन्तर आबादी में विस्तार भी हो रहा है। नहरबंदी के समय और भीषण गर्मी के दौरान पानी की भारी किल्लत रहती है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में कई बार चक के लोगों ने विभाग को लिखित में अवगत कराया। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते लोग परेशानी का अनुभव कर रहे हैं। अत: जन मंशा अनुरूप क्षेत्र में ट्यूबवैल स्वीकृ त कर राहत प्रदान करें।
जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत टूटी पाइप लाइनें
सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि ग्राम पंचायत दंतौर के मुख्यालय पर जगह-जगह पाइप लाइन जल जीवन मिशन योजना के कार्य अंतर्गत टूट गई। लेकिन इसके बाद उन्हेंं दुरुस्त करवाने की जरुरत नहीं समझी गई। मुख्य जे एल आर गांव की डिग्गी सफाई के अभाव में पूर्ण रूप से गंदी हो गई है। जिसकी सफाई करवानी अतिआवश्यक है। इसके अभाव में लोगों को मेला व दुषित जल सेवन करना पड़ रहा है। यह बीमारी का द्योतक है। बिश्नोई के अनुसार उक्त प्रकरण पर सिंघारिया ने तुरंत संज्ञान लेते हुए खाजूवाला उपखण्ड के सहायक अभियंता मुकेश गिरी को सभी व्यवस्था सुचारु

Author