
बीकानेर,उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे बीकानेर के ख्यातनाम व्यक्तित्व जनाब मोहम्मद उस्मान आरिफ की 30 वी पुण्यतिथि के अवसर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि सभा उनकी मजार बड़ा कब्रिस्तान पर आहुत की गई
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि उस्मादन आरिफ का जीवन अनुशासित जीवन था ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से चालू हुआ उनका राजनैतिक जीवन जिला कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस से राष्ट्रीय कांग्रेस में अपनी महती जिम्मेदारी को उन्होंने बहुत खूबी के साथ निभाया और अंत में वे हिंदुस्तान के सबसे बड़े राज्य के राज्यपाल के पद पर पहुंचे उनके जीवन से वर्तमान राजनीतिज्ञों को सीख लेने की आवश्यकता है
प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि मोहम्मद उस्मान आरिफ साब की साहित्य में भी अच्छी पकड़ थी और साहित्यकारों के साथ उठना बैठना उनके कार्यक्रम करवाना उनकी कार्यशैली में जीवन को अलग से देखने की शक्ति को भी प्रदर्शित करती है
जिला कांग्रेस महासचिव जावेद पड़िहार ने व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम हाफिज फरमान अली द्वारा शांति प्रार्थना की गई
श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने उस्मान आरिफ को प्रेरक व्यक्तित्व बताया
श्रद्धांजलि सभा को हाजी सलीम सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा,महासचिव राहुल जादूसंगत, भंडार अध्यक्ष नागेंद्र सिंह शेखावत सचिव पूनम नायक,बिरजराम भील, ताहिर हसन कादरी,मोहम्मद आरिफ भुट्टो, मंडल अध्यक्ष अब्दुल रहमान लोदरा,मंडल अध्यक्ष जाकिर हुसैन सहीत बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद थे
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल, पूर्व केंद्रीय उपमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद मरहूम मोहम्मद उस्मान आरिफ की 30वी बरसी पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर श्रद्धांजलि दी।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मरहूम आरिफ ने काँग्रेस को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा व समर्पण भाव सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरिफ को याद करते हुए कहा कि काँग्रेस को मजबूत करने में आपकी भूमिका सराहनीय हैं। राज्यपाल,केंद्रीय मंत्री व सांसद के पदों को सुशोभित करने वाले मरहूम आरिफ हमेशा याद किये जायेंगे।