
बीकानेर,खुशनुमा मौसम राष्ट्रीय राजमार्ग की चौड़ी सड़क और उस पर लगते बाबा रामदेव के जयकारो के बीच बीकानेर से 73 किलोमीटर दूर गांव रानेरी के पास लगे न्यू तरुण मण्डल के भव्य पंडाल में पग पग चलते कुलर की ठंडी हवा के बीच देशी घी निर्मित मोतीपाक बूंदी के लड्डू आगरे का पेठा जलेबी कोपता पकौडी दाल-चावल की मनवार करते सेवादार मोहन गाट मूलचंद पंचारिया महावीर भादू अमरचंद गांधी बजरंग लाल सैनी करण सैनी राजकुमार जुगल सांखला सभी का दिल जीत रहे हैं !
संस्था के अध्यक्ष सुरेश सांखला ने बताया कि सभी के सहयोग एवं बाबा रामदेव के आशीर्वाद से उत्तम गुणवत्ता का भोजन
परोसने का प्रयास न्यू तरुण मण्डल समिति सदैव करती है यह भंडारा पूर्व में यहां से छः किलोमीटर आगे 79 किलोमीटर पर लगता था इस बार संस्था के वरिष्ठ महासचिव साथी ओम राठी एवं महेश चलंवा के सहयोग से प्रदत्त नवीन स्थल ” तरुण पड़ाव” पर प्रथम बार लगाया जा रहा है | इस स्थल पर संस्था आगे ओर यात्री सुविधाओं का विस्तार करेगी |
कोषाध्यक्ष श्याम एवं व्यवस्थापक महादेव सांखला ने बताया कि कल तीन बजे भंडारा आरम्भ से अब तक 2 हजार से अधिक पदयात्री भंडारे की जलपान एवं भोजन व्यवस्था का लाभ उठा चुके है !
भण्डार व्यवस्था गोविन्द राम गाट संभाल रहे है ।शिक्षाधिकारी जेठमल सांखला ने बताया कि
चिकित्सा संबंधी जानकारी एवं सुविधा उपलब्ध है इस व्यवस्था में रायपुर एम्स से पधारे योगेश व मीनल सेवा दे रहे हैं |
पद् यात्रियों को भोजन झूठा नही छोड़ने ,मार्ग पर किनारे चलने, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करने एवं एक पेड़ मां के नाम लगाने का निवेदन व्यवस्थापक लगातार कर रहे है ।
पदयात्रियों को मनीष – गौतम सेठिया द्वारा पाइनेपल व गुलाब- गुलकंद शेक वितरित किया गया |