
बीकानेर,शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रामपुरा बाईपास स्थित महादेव नगर में देर रात दो जनों में आपसी विवाद के बाद यह हत्या की गई है। जिसका शव सड़क किनारे मिला है। पता चला है कि महादेव नगर में रहने वाले चांदरतन नायक और उसके साथी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद चांदरतन नायक की हत्या कर दी गई। सूचना पर सीओ सिटी श्रवणदास व मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी विजेन्द्र सीला मौके पर पहुंचे और शव को पीबीएम मोर्चरी भिजवाया। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। फिलहाल हत्या के कारणों की पुख्ता जानकारी नहीं आई सामने।