Trending Now


 

 

बीकानेर,झुंझुनूं, गांव ख्याली में स्मार्ट मीटर लगाने वालों की नो एंट्री का ऐलान किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज ख्याली गांव में बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टीम आने वाली थी। इस बात का पता गांव वालों को लगा तो श्री केशरोजी महाराज की मेड़ी में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि किसी भी स्थिति में गांव में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। साथ ही निर्णय हुआ कि स्मार्ट मीटर लगाने वाले बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की गांव ख्याली में नो एंट्री रहेगी। गांव ख्याली के बुजुर्ग लोगों ने कहा कि बिजली विभाग वाले यहां स्मार्ट मीटर लगाने से पहले आबकारी विभाग वालों से पूछ लें कि ख्याली में नो एंट्री का मतलब क्या होता है। ख्याली वालों ने आजादी से पहले अंग्रेजों को भी धूल चटा दी थी। वे तो तोप लेकर आए थे। उनको भी भागने के लिए रास्ता नहीं मिला था, फिर स्मार्ट मीटर लगाने वालों की क्या औकात है। सभी ने कहा कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ 30 अगस्त को झुंझुनूं में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आज की बैठक में करणी सिंह, नागेंद्र सिंह, मोहर सिंह, लियाकत अली, महावीर नायक, लालचंद प्रजापत, दलीप सिंह, रणवीर सिंह, धीरू सिंह, महेंद्र सिंह, गोरधन नायक, हुकम सिंह, अलीशेर आदि सहित 50 से अधिक जांबाज मौजूद रहे।

Author