
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय खेल मैदान में 69 वी तहसील स्तरीय 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ लोक विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया।इस अवसर पर सारस्वत ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेलो सज शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा युवाओं को नशे जेसी कुरीतियों सदा दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गोपाल राठी जगदीश स्वामी विजयराज सेवग ने भी सम्बोधित किया। शिक्षा विभाग की अधिकारी सरोज पूनिया ने भी सम्बोधित किया। गोपाल राठी कोडाराम भादू जगदीश स्वामी विजयराज सेवग सहित बड़ी संख्या में अध्यापकगण प्रशिक्षक एवं विद्यार्थी अन्य अनेकों जन उपस्थित रहे। सोजन्य
महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री डूंगरगढ़ का रहा।
विद्यालयो को मिली सोगात। महात्मा गांधी राजकीय स्कूल बाना मे रूपयै 225 लाख महात्मा गांधी राजकीय स्कूल बाडेला मे 100,96 लाख रूपए तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाटों का मोहल्ला लिखमीसर उतरादा मे रूपयै 73,93 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।।इसके लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि इससे शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होगे।