Trending Now


 

 

बीकानेर, गुरुवार की सुबह 10 बजे शहर के जस्सूसर गेट स्थित लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर से विगत 43 वर्षों की भांति 44 वें वर्ष भी पैदल यात्रियों की सेवा हेतु “माहेश्वरी सेवा समिति” के 11 गाड़ियों का दल रवाना हुआ।
इस बारे में जानकारी देते हुए माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर चांडक ने बताया कि माहेश्वरी सेवा समिति सदैव की भांति इस वर्ष भी बीकानेर से 82 किलोमीटर दूर नोखडा टोल से पूर्व जहां एक और चाय कॉफी नाश्ते की सुविधा पैदल यात्रियों के लिए समिति द्वारा पिछले 43 सालों से निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती रही है, वहीं पैदल यात्रियों के लिए 24 घंटे प्रसाद के साथ साथ चिकित्सा की सेवा भी उपलब्ध करवाई जाती रही है। चिकित्सा की सुविधा के रूप में बीकानेर अपेक्स हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क सेवाएं दी जाती है। माहेश्वरी सेवा समिति सचिव नारायण मिमानी ने बताया कि इस समिति द्वारा सभी सदस्यों के साथ साथ अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा भी दिन रात 24 घंटे रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए जहां एक ओर ठहरने के लिए उचित टेंट की व्यवस्था की जाती रही है।
वहीं पैदल जाने वाले यात्रियों की सेवा में आयु वर्ग के लोग जिसमें बड़े बुजुर्ग , पुरूष,महिलाएं , युवक, युवतियों के द्वारा धार्मिक भावना के साथ अपनी ओर से तत्परता से अपनी सेवाएं प्रदान करने का कार्य करते आ रहे हैं। माहेश्वरी सेवा समिति के सक्रिय सदस्य,नारायण बिहाणी और मनु राठी ने बताया कि सर्वप्रथम उपस्थित सभी महिलाओं पुरुषों व युवक युवतियों ने बाबा रामदेव जी महाराज की आरती एवं जोत कर सबके सुखद मंगलमय जीवन यात्रा की कामना की गई।
वहीं तत्पश्चात उपस्थित भक्तों को माहेश्वरी सेवा समिति की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया।
माहेश्वरी सेवा समिति की प्रियंका चांडक ने बताया कि इस अवसर पर जहां एक ओर अनेक धार्मिक श्रद्धालु एवं भक्त उपस्थित थे , जिनमें मुख्य रूप से पंडित पुरषोत्तम जी व्यास, श्याम सुंदर चांडक, नारायण बिहाणी, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल,नारायण मिमाणी, अनिल सोनी उर्फ झूमरसा, सैय्यद अख्तर, कमल राठी , विष्णु चांडक, श्याम बिहाणी, माणक लाल राठी, रतन लाल बिहाणी, नित्यानंद पारीक, भंवर लाल चांडक, बजरंग कोठारी, चंद्र करनाणी, पवन राठी,महेंद्र राठी, मनीष बिहाणी, दीपक बिहाणी,दाऊ लाल कोठारी, ओमप्रकाश बिहाणी, रमेश चांडक, पूर्व पार्षद श्याम सुंदर चांडक, आंनद चांडक, लक्ष्मीनारायण बिहाणी, नारायण डागा, किसन चंद सोमानी, मंडन लाल चांडक, अनिल चांडक, स्थानीय पार्षद शिव शंकर बिस्सा , माहेश्वरी सेवा समिति की महिलाएं सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Author