Trending Now


 

 

बीकानेर,आज व्याख्याताओं के एकमात्र संगठन रेसला द्वारा उप प्राचार्य, प्राचार्य, व्याख्याता डीपीसी, प्राचार्य काउंसलिंग, एसबीसी के स्थाईकरण, तिथि अंकन, वरिष्ठ व्याख्याता पद को डाइंग करने, स्कूलों में व्याख्याताओं के पद सृजन की मांग को लेकर धरना दिया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी गोदारा ने बताया कि इन मांगों के लिए बार बार निवेदन करने पर भी पुरा नहीं होने पर आज निदेशालय के सामने सांकेतिक धरना दिया गया।
जिसमें राजस्थान भर से संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
दोपहर में संयुक्त निदेशक रमेश हर्ष व डीईओ डीपीसी सोनिया शर्मा से वार्ता की जिसमें उन्होंने भरोसा कि उप प्राचार्य डीपीसी का कार्य 31 अगस्त तक कर लिया जाएगा, प्राचार्य काउंसलिंग के लिए आश्वस्त किया कि इसी कार्यक्रम से काउंसलिंग का प्रयास है, व्याख्याता व प्राचार्य डीपीसी उप प्राचार्य डीपीसी के बाद करने का भरोसा दिया , एसबीसी स्थाईकरण व तिथि अंकन हेतु पत्रावली राज्य सरकार को शीघ्र भेजने हेतु भरोसा दिया।
संगठन के महामंत्री डॉ अशोक जाट ने बताया कि हुई वार्ता से संतुष्ट होने पर धरना स्थगित कर दिया गया, यदि समय पर मांगे पूरी नहीं की गई तो विधानसभा सत्र के दौरान हजारों व्याख्याताओं के साथ विधानसभा पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

Author