Trending Now


 

 

बीकानेर,राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष-2025 स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में संस्थान की ओर से विभिन्न सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके अन्तर्गत संस्थान के बीकानेर कार्यालय की ओर से निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन गांधीनगर लालगढ़ स्थित जिप्सम कार्यालय बीकानेर में किया गया। वरिष्ठ प्रबंधक रचना सोलंकी ने बताया कि चिकित्सा जांच शिविर में अनुभवी चिकित्सक डॉ मनोज सैनी, डाॅ उर्मिला जयपाल एवं डॉ सुमन द्वारा स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया गया एवं जरुरतमंद मरीजों को दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। जिप्सम प्रमुख एवं प्रभारी देवीशंकर आचार्य द्वारा शिविर के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं चिकित्सक दल का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संस्थान के रुपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, पंचानन साहु, बलदेव सिंह, धर्मेन्द्र गौड़, कमल कुमार, मेवा सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

 

Author