Trending Now


 

 

बीकानेर,एपेक्स हॉस्पिटल रानी बाजार द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस प्रेस वार्ता में एपेक्स हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ श्रेयांश जैन एवं न्यूरोसर्जन डॉ नीलेश नाम ने संबोधित किया! डॉ श्रेयांश जैन ने गैस्ट्रोलॉजी से संबंधित बीमारियों के उपचार और उनकी रोकथाम पर वार्ता की तथा नई नई तकनीक से इसके इलाज जैसे बड़ी आंत छोटी आंत की बीमारी लीवर से संबंधित बीमारी एंडोस्कोपी कोलोनोस्कोपी इआरसीपी तथा कैप्सूल एंडोस्कोपी जो की एक एडवांस जाँच जो छोटी आंत की बीमारी के इलाज में बहुत अधिक प्रभावशाली है के बारे में जानकारी दी तथा न्यूरोसर्जन डॉक्टर नीलेश नामा ने न्यूरो से संबंधित बीमारियों जैसे ब्रेन सर्जरी/ ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन स्पाइन/ रीड की हड्डी का ऑपरेशन स्लिप डिस्क और नस दबने की समस्या सर की चोट( हेड इंजरी का ऑपरेशन) मिर्गी(Epilepsy ) का इलाज न्यूरोट्राॅमा और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के इलाज के बारे में बताया इस अवसर पर अपेक्स हॉस्पिटल के क्लस्टर हेड शौकत अली यूनिट हेड मनदीप मकवाना मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ गुरजीत कौर सेल्स एंड मार्केटिंग हेड मोहित दीक्षित तथा मार्केटिंग मैनेजर सलीम चिश्ती आदि उपस्थित रहे!

Author