
बीकानेर,बीकानेर के लिए गर्व का क्षण है कि राजस्थान के दो होनहार तीरंदाज—पैरालंपियन श्याम सुंदर स्वामी एवं धनाराम गोदारा—चेक गणराज्य में होने वाली वर्ल्ड रैंकिंग पैरा आर्चरी प्रतियोगिता में भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 23 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित होगी।
इस अवसर पर राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने जानकारी दी कि भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम 22 अगस्त को चेक गणराज्य के लिए रवाना होगी।
श्याम सुंदर स्वामी इस प्रतियोगिता में कंपाउंड टीम से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वहीं, धनाराम गोदारा रिकर्व टीम का हिस्सा बनकर भारतीय दल की ताकत बढ़ाएंगे।
दोनों ही खिलाड़ियों ने इससे पूर्व कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और भारत के लिए पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है।
वर्तमान में दोनों खिलाड़ी सोनीपत (हरियाणा) के इंडिया कैंप में कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आगामी वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को लेकर पूरे राजस्थान और देशभर के खेलप्रेमियों को बड़ी उम्मीदें हैं।
राजस्थान तीरंदाजी संघ एवं बीकानेर के खेलप्रेमियों ने श्याम सुंदर स्वामी और धनाराम गोदारा को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि वे इस प्रतियोगिता में देश का परचम लहराएंगे और भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियां हासिल करेंगे।