Trending Now

बीकानेर, 20 अगस्त। जिला कलक्टर  नम्रता वृष्णि ने बुधवार को बीकानेर अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा संचालित बीकानेर किचन का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने रसोई घर की व्यवस्थाओं को देखा। फूड स्टोर का निरीक्षण किया। कच्चे माल की गुणवत्ता की जांच की और मिड डे मील चखा। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का पूर्णतया ध्यान रखा जाए। समूची व्यवस्थाएं पूर्णतया हाइजीनिक हों तथा संपूर्ण परिसर साफ सुथरा और स्वच्छ रखा जाए। उन्होंने विद्यालयवार मिड डे मील वितरण व्यवस्था की समीक्षा की।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  सोहनलाल,जिला शिक्षा अधिकारी किशन दान चारण, डायरेक्टर क्वालिटी सुरेश कुमार, आरएम क्वालिटी  भवानी सिंह और प्रबंधक चंपाराम मौजूद रहे।

Author