Trending Now


 

 

बीकानेर,डवलपमेंट डायलॉग औद्योगिक नवाचार, निवेश के अवसर और उद्यमिता को दिशा देने तथा बीकानेर में उद्योगों की संभावनाओं को रेखांकित करने में मील का पत्थर साबित होगी । इससे युवाओं को रोजगार पाने के बजाय रोजगार देने वाले बनने की प्रेरणा मिलेगी । यह शब्द संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने राष्ट्रीय औद्योगिक संगठन पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जयपुर एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बीकानेर डवलपमेंट डायलॉग सेमिनार के अवसर पर कहे | जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा अनेक ऐसी स्कीमें जारी की हुई है जिससे युवा उद्यमी खुद अपना उद्योग लगाकर प्रदेश के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकता है | रिको लिमिटेड क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि बीकानेर में बाहरी निवेशकों के आने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है और रिको लिमिटेड अपनी ओर से ऐसे उद्योगों की स्थापना के लिए हरसंभव प्रयास रहेगा | इस अवसर पर वूलन इंडस्ट्री से कन्हैयालाल बोथरा, सेरेमिक्स इंडस्ट्री से के बी गुप्ता, एमएसएमई से तरुण भटनागर, फ़ूड प्रोसेसिंग एवं टेक्नोलोजी पर सुधांशू गुप्ता एवं जयकिशन अग्रवाल, बौद्धिक संपदा पर डॉ. रोहित जैन, ट्यूरिज्म पर पीटर डेसा, यश बैंक से इन्वेस्टमेंट पर जानकारी हेतु राम सिंह यादव, बीकानेर में गेस के उपयोग बढाने पर गंगा प्रसाद बरुआ, वित्तीय नीतियों की जानकारी हेतु हेतराम पूनिया ने अपने विचार रखे | पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जयपुर के रेजिडेंट डायरेक्टर आर.के. गुप्ता ने जानकारी दी कि संगठन का उद्देश्य देशभर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है, और इसी क्रम में बीकानेर में ‘बीकानेर डवलपमेंट डायलॉग’ सेमीनार का आयोजन करवाया गया है और जल्द ही बीकानेर जिला उद्योग संघ के साथ बीकानेर में 2026 में फिल्म ट्यूरिज्म और फिल्म मेकिंग को बढावा देने हेतु फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करवाया जाएगा । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर एक उभरता हुआ फूड इंडस्ट्री हब है और यहाँ मेगा फूड पार्क की स्वीकृति भी मिल चुकी है। आयोजित होने वाली यह सेमिनार नवाचार, निवेशऔर युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करेगा । साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के समग्र एवं सतत विकास के लिए विशेषज्ञों ने बीकानेर में वूलन क्षेत्र में कोमन फेसिलिटी सेंटर, भेड़ पालन विकास के लिए राजस्थान केनाल के दोनों तरफ हरित पट्टी चिन्हित कर एलिफेंट ग्रास लगाने हेतु भूमि आरक्षित करने की आवश्यकता, विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास एवं प्रशिक्षण को बढावा देने हेतु प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने हेतु, उद्योग एवं इंडस्ट्री एकेडेमिया के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु, नए औद्योगिक प्रदर्शनियों एवं मेले आयोजित करने हेतु, नए बाजारों को तलाशने हेतु औद्योगिक प्रतिनिधिमंडलों को प्रदर्शनी एवं विदेशी बाजारों में बेचने हेतु, एक्सपोर्ट को बढावा देने हेतु साथ ही बीकानेर के सुप्रसिद्ध दुलमेरा पत्थर के खनन एवं उस पर आधारित मूल्य संवर्धन आदि पर जोर दिया गया | इस अवसर पर नरेश मित्तल, सुरेंद्र जैन, विनोद बाफना, बृजमोहन चांडक, महेश कोठारी, ओमप्रकाश मोदी, अरुण झंवर, अशोक गहलोत, लूणकरण सेठिया, जितेन्द्र सैनी, किशन जोशी, महावीर पुरोहित, जगदीश सिंह चौधरी, आशीष चानना, आज्ञाराम पेडीवाल, विजय चांडक, बलवंत राय डोगरा, शिवरतन पुरोहित, राजाराम सारडा, दिलीप रंगा, भंवरलाल चांडक, किशन मूंधड़ा, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी, महावीर दफ्तरी, गुरदीप शर्मा सहित अनेक उद्यमी व व्यापारी उपस्थित हुए |

Author