Trending Now


 

 

बीकानेर,करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला परिसर में आज पंडित मदन लाल जोशी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ द्वादशी के पावन अवसर पर गौशाला परिवार के द्वारा गोपूजन आरती का आयोजन रखा गया गांव से पधारी माता बहनों ने गौ गोवत्स एवं गौ माता को तिलक लगाकर गुड का भोग लगाकर आरती कर विशेष पूजा अर्चना की गई गौशाला प्रबंधक ने बताया कि प्रतिवर्ष वत्स द्वादशी के पावन अवसर पर गोप पूजन एवं गुवाहाटी का आयोजन होता है गौशाला कमेटी के सदस्य, एवं ग्रामवासी ओम सिंह भाटी, पोकर राम डूडी, शिव सिंह राठौड़, मदन सिंह चौहान आदि रहे मौजूद।

Author