Trending Now


 

 

बीकानेर,नेत्र कुम्भ परिसर में आयोजित विशाल भजन संध्या में सुप्रसिद्ध राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली ने अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तिरस और राष्ट्रभक्ति के भजनों से पूरा परिसर गूंज उठा और उपस्थित जनसमूह देर तक झूमता रहा।
भामाशाहों का सहयोग :–
सुंधा माता मंदिर ट्रस्ट, भीनमाल-जालौर ने 31 लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की साथ ही अन्य भामाशाहों ने भी सहयोग प्रदान कर नेत्र कुम्भ सेवा को मजबूत आधार दिया।
बाबा रामदेव मंदिर परिसर के समीप आई चेक अप सेंटर :–
आज बाबा रामदेव मंदिर के पास आई चेकअप सेंटर स्थापित किया गया।यहाँ श्रद्धालुओं की वहीं पर आँखों की जाँच की गई।
कुल 127 श्रद्धालुओं की जाँच आज इस सेंटर पर की गई।
सीएमएचओ की बैठक: – आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्त्ताओं को,जिम्मेदारी , सीएमएचओ (CMHO JAISALMER) जैसलमेर डॉ. राजेंद्र पालीवाल एवं नेत्र कुंभ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. देवेश जौहरी ने संयुक्त बैठक आयोजित की। जिसमें निर्देश दिया गया कि सभी आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्त्ता अपने-अपने क्षेत्रों से बच्चों एवं बुजुर्गों को नेत्र कुंभ शिविर में लाएँ, ताकि शत-प्रतिशत लोग निःशुल्क जाँच से लाभान्वित हो सकें।

विशेष अतिथियों का दौरा एवं प्रशंसा:–
आज नेत्र कुंभ परिसर में कई गणमान्य अतिथियों ने पहुँचकर व्यवस्थाओं की सराहना की :–
बाबूलाल, प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जयपुर
गेंदालाल, सह क्षेत्र कार्यवाहक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजस्थान,
अमित गोयल, जिला अध्यक्ष, भाजपा जयपुर,
देवी दयाल बोहरा जिला आयकर अधिकारी जैसलमेर इन सभी अतिथियों ने नेत्र कुम्भ को समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
बारिश में भी निर्बाध सेवा:–
रामदेवरा में हुई बारिश के बावजूद नेत्र कुम्भ चिकित्सा शिविर पूरी तरह सक्रिय रहा!
रोगियों की जाँच,दवा और चश्मा वितरण,
सभी सेवाएँ बिना रुके जारी रहीं।

कल दिनांक 18 अगस्त को 2744 लोगों का पंजीकरण हुआ, 2704 को परामर्श प्रदान किया गया और 2163 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्में और 2245 रोगियों को दवाई प्रदान की गई।

 

Author