Trending Now


 

 

बीकानेर,चूरू, फिल्म निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। शेखावत ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार को 2 वर्ष होने को हैं, परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि इन पौने 2 साल में भाजपा सरकार ने 1 भी राजस्थानी फिल्म को अनुदान नहीं दिया है। कला एवं संस्कृति विभाग है, मंत्री हैं, अधिकारी हैं, कर्मचारी हैं, वेतन भी समय पर मिलता है, कहते हैं कि बजट की भी कोई कमी नहीं है, तो फिर ये सब किसके लिए है?राजस्थानी सिनेमा के भले के लिए तो एक रुपए का भी काम किया हो तो सौगंध लगे इनको। कुल मिलाकर कांग्रेस सरकार की तरह भाजपा सरकार की ढीली नीति के कारण फिल्म निर्माता बहुत दुखी हैं। दर्जनों राजस्थानी फिल्में अनुदान के लिए सचिवालय में कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों के पास पड़ी हैं। अनुदान कमेटी की बैठक तक नहीं हो रही है, फिल्मों का प्रीव्यू कौन करे। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ही कला एवं संस्कृति मंत्री हैं, उसके बाद भी इतनी ढ़िलाई समझ से बाहर है। खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार बार कह रहे हैं कि वंचितों को लाभान्वित करो। फिल्म निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऐसे में राजस्थान सरकार को चाहिए कि कांग्रेस सरकार द्वारा मनमानी करके वंचित रखी गई सभी राजस्थानी फिल्मों को उचित अनुदान राशि जारी करे, साथ ही इस सरकार के कार्यकाल में आई राजस्थानी फिल्मों का तुरंत प्रीव्यू करवाकर अनुदान राशि देवें। ताकि मोदी जी की भावनाओं को सम्मान मिल सके। अब तक एक भी राजस्थानी फिल्म को अनुदान नहीं दिया जाना सरकार की अनदेखी और लापरवाही को ही उजागर कर रहा है। शेखावत ने कहा कि राजस्थानी सिनेमा और खुद राजस्थान सरकार के लिए यह कोई सुखद संकेत नहीं है। संबंधित लोगों को अपनी छाती पर हाथ रखकर सोचना चाहिए कि वे राजस्थानी सिनेमा के साथ इतना घोर अन्याय क्यों कर रहे हैं? अनुदान के इंतजार में बैठे फिल्म निर्माता तो अब इनका हरजस करने को तैयार हैं, जैसे कांग्रेस वालों के किए थे।

Author