
बीकानेर,मित्र एकता सेवा समिति द्वारा रामदेवरा मेला में जाने वाले पैदल यात्रियों की चिकित्सा मेडिकल वाहन सेवा 22 अगस्त से 25 अगस्त तक दी जायेगी। जिसके बैनर का विमोचन मंगलवार को बोथरा कॉम्प्लेक्स मार्केट प्रांगण में किया गया। संस्था संरक्षक सुनील दत्त नागल, अध्यक्ष सुशील यादव, उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा, उपाध्यक्ष किसन जोशी, उपाध्यक्ष एनडी कादरी, उपाध्यक्ष कुणाल कोचर, उपाध्यक्ष रामकिशन महाराज कोलासर वाले, उपाध्यक्ष सुनील बांठिया, उपाध्यक्ष शांति देवी चौहान, कार्यक्रम संयोजक सैय्यद अख्तर, के.कुमार आहूजा, मोहन कड़ेला, दिलीप गुप्ता,अशोक देशप्रेमी, शाकिर हुसैन चौपदार, खनक देवड़ा, सुनील गोयल, मानवेन्द्र अग्रवाल, बालकिशन सोलंकी, जेपी लंगा, लकी शर्मा , मनोज कच्छावा सहित आदि सेवा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर सुनील दत्त नागल ने बताया कि हमारी सेवा समिति द्वारा बीकानेर के नाल गांव से लेकर कोलायत तहसील के दियातरा गांव तक पैदल चलने वाले बाबे के मेलायात्रियों को वाहन से मेडिकल चिकित्सा की सेवाएं दी जाएगी। यह सेवा 22 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक नियमित जारी रहेगी। अनिल पाहुजा ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा जो पैदल यात्रियों बाबे के दर्शन के लिए जा रहे हैं उन्हें रास्ते में शारीरिक किसी प्रकार कोई दिक्कत ना आए उसके लिए हमारी टीम मार्ग में सेवा के लिए तैयार रहेगी। एनडी कादरी ने बताया कि बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब के तहत इस मेले में सभी धर्मों के लोग दर्शन के लिए जाते रहे हैं उन सभी के लिए निःशुल्क चिकित्सा सेवा के लिए हमारी टीम तत्पर तैयार रहेंगी।
किसन जोशी ने बताया कि मेडिसिन की सेवा में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। कुणाल कोचर ने बताया किसी भी पैदल बाबे के दर्शनार्थी जातरू को रास्ते में चलने की दिक्कत होगी तो दर्द-निवारक दवाईयां दी जाएगी।