
बीकानेर, जगदम्बा फ़ोटो मार्केट में आज फ़ोटो ग्राफी दिवस पर केक काटा कर मनाया। हम भारत के लोग (एकता मंच) के अध्य्क्ष जयदीपसिंह जावा ने बताया की आज फोटोग्राफी दिवस पर जगदम्बा फ़ोटो मार्केट में अंतराष्ट्रीय फ़ोटो जर्नलिस्ट दिनेशचन्द गुप्ता को दैनिक भास्कर के द्वारा फ़ोटो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिलने पर बीकानेर के लिये बहुत गर्व की बात है इस लिये आज सभी ने सम्मान किया। जिसमें विक्रम अग्रवाल ने माला पहनाकर स्वागत किया। प्रेस क्लब के सदस्य न्यूज एडिटर सुनील शर्मा ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। व सभी फोटोग्राफर साथियो ने मिलकर सभी ने मिलकर गुप्ता जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्वमय अभिनंदन किया।
आज के सम्मान कार्यक्रम में सुनील शर्मा, विक्रम अग्रवाल, जयदीपसिंह जावा, अश्वनी भांभू (मोनू), घनश्याम गहलोत, गणेश जेदिया, राजू हटिला, राहुल भटनागर, राजेश सांखला, कुमार दीपक, केशरीसिंह शेखावत, देवीलाल शर्मा, विक्रम चांगरा, राजेन्द्र तँवर, भँवर चोपड़ा, पंकज तँवर, भरत सिंह, महेंद्र सोनगरा, तेज सिंह, कुलदीप सिंह, विजय मेघवाल, देवा, गौरव तँवर सहित अन्य शामिल रहे।