Trending Now


 

 

बीकानेर,बीती रात डीएसटी व कोलायत पुलिस ने  तस्कर को 38 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह की सूचना पर डीएसटी व थानाधिकारी कोलायत लखवीर सिंह मय टीम ने आरोपी चक विजय सिंहपुरा, कोलायत थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय देवीलाल विश्नोई पुत्र बनवारी लाल धायल को धर दबोचा। आरोपी को झझू सियाणा रोड़ से पकड़ा गया। तस्करी में काम ली गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली गई। पुलिस के अनुसार आरोपी निरंतर तस्करी का कार्य ही करता है। वह जोधपुर से डोडा पोस्त लाता है व बीकानेर जिले में निरंतर सप्लाई करता रहता है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसटी के रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल महावीर, एफसी लखविंदर सिंह, एफसी गणेश, एफसी राजेंद्र व थानाधिकारी कोलायत लखवीर सिंह मय टीम शामिल थी।

Author