Trending Now


 

 

श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान द्वारा परसनेऊ-बिग्गा रेलवे स्टेशन (373/3-4) के मध्य आर.यू.बी. निर्माण कार्य (स्वीकृत राशि – ₹1095.00 लाख) का शिलान्यास श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मंगलवार को बिग्गा गांव में हजारों ग्रामवासियों की मौजूदगी में किया।

इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री व उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आरयूबी के निर्माण से क्षेत्र के किसानों व ग्रामवासियों को अब रेल पटरी पार करने की असुविधा से निजात मिलेगी और आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा।

भाजपा नेता बृजलाल तावणियाँ सहित ग्रामवासियों ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि इस सड़क का निर्माण बिग्गा NH-11 से लेकर अमृतवासी तक किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम में प्रेमानन्द जी महाराज, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विनोद गिरी, ज़िला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, बाबूलाल माली, मोहन नाथ सिद्ध, महेश राजोतिया, पृथ्वीराज राजपुरोहित, विक्रम सिंह, रोशन अली, मूलचंद इंदौरिया, राजू गुर्जर, उत्तम नाथ, देवी लाल, महेंद्र स्वामी, मेघराज सोनी, जसवीर सारण (बिग्गा प्रशासक), संतोष ओझा, रामलाल गिल्ला, मामराज जाखड़, बाबूलाल गिल्ला, सुरेंद्र सारण, कैलाश चिनिया, थानाराम चौहान, बलूराम चौहान, इंदरचंद बावरी, पूनमचंद ओझा, भंवरलाल तावणियाँ, बच्चन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रामनिवास पाईवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का बहुत ही शानदार संचालन लक्ष्मीनारायण सेवग ने किया।

Author