
बीकानेर,सनातन धर्म रक्षा समिति की और से बीकानेर जैसलमेर गंगानगर बाईपास मैं बनने वाली रामा धाम गौ शाला के निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित बताया की बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार गौ हितार्थ श्री रामाधाम गौ शाला का 13 सितंबर को भुमि पुजन होगा और आगामी 4 माह तक निर्माण कार्य चलेगा और 27 फरवरी 2026 को इस गौ शाला का शुभारंभ शंकराचार्य महाराज पुज्य दीदी साध्वी ऋतंभरा जी सहित अनेक साधु-संतों और नेता राजनेता के सानिध्य में होगा क्योंकि सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा आगामी 22 फरवरी से 28 फरवरी तक साध्वी ऋतंभरा जी की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 51 कुण्डी जंगलेश्वर विश्व शांति महायज्ञ यज्ञ और जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान के बीकानेर आगमन का कार्यक्रम भी है एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया की बीकानेर की पावन धरा पर गौ सेवार्थ और बीकानेर की सड़कों पर निराश्रित गाय बेल जो घुम रहे हैं उनके लिए पहली बार जगद्गुरु शंकराचार्य के आशीर्वाद से सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा रामाधाम गौशाला का 13 सितंबर को सुबह 11 बजे भुमि पुजन होगा और 27 फरवरी को इस गौ शाला का शुभारम्भ होगा प्रहलाद सिंह मार्शल ने जानकारी दी की बीकानेर की यह प्रथम गौ शाला होगी जिसका शुभारंभ जगद्गुरु शंकराचार्य जी भगवान करेंगे और उनके मार्गदर्शन से संचालित होगी
सनातन धर्म रक्षा समिति की और से अब बीकानेर मैं बनने वाली इस श्री रामाधाम गौशाला निर्माण हेतु बीकानेर सहित जो भी गौ सेवी,भामाशाह, समाज सेवी और दानदाता उन से सहयोग सहयोग की अपील की जायेगी और जिनका भी इस गौशाला निर्माण हेतु सहयोग रहेगा उन सभी के नाम गौ शाला मैं स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा और
बीकानेर में रामाधाम गौ शाला जैसलमेर गंगानगर बाईपास बीकानेर से 16 किलोमीटर दुरी पर 5 बीघा जमीन मैं खोली जायेगी
बीकानेर की पहली गौ शाला होगी जिसमें बीकानेर शहर की सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित गाय बेल को रखने का लक्ष्य है और घायल पशुओं को नगर निगम जिला प्रशासन के साथ मिलकर सड़कों पर विचरण करने वाले गाय बेल को रखा जायेगा
इस गौशाला में भुमि के बाद चार दिवारी, चारा ग्रह, पानी कुण्ड, पानी खेली, टिन सेटसहित अनेक प्रकार कै कार्य आमजन के सहयोग से होगे और इस गो शाला को इतिहासीक बनाने में समिति की टीम लगी हुई है