
बीकानेर,रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के नए अध्यक्ष सुनील चमडिया, क्लब सचिव विपिन लड्ढा के साथ नइ कार्यकारिणी का समारोह होटल पार्क पैराडाइस में आयोजित हुवा। आयोजित आभार व् शपथ ग्रहण में प्रांतपाल डॉ. डीजी निशा शेखावत ने क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील चमड़िया को शपथ दिलाई। तथा असिस्टेंट गवर्नर पंकज पारीक ने कार्यकारिणी सचिव विपिन लड्ढा, सी.एल.एफ. आनंद आचार्य, कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह ओबेरॉय, आई.पी.पी. गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास पारीक, संयुक्त सचिव ऋषि धामु, बुलेटिन एडिटर शिशिर शर्मा, सार्जेंट ऑफ आर्म्स विनय बिस्सा, मेम्बरशिप के निदेशक पद पर पियूष शंगारी, पब्लिक रिलेशन मनोज सोलंकी एवं सुरेश पारीक, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन विशाल गौड़, प्रांत स्तरीय प्रोजेक्ट देवेंद्र तंवर, डिस्ट्रिक्ट इवेंट शरद कालरा, बुलेटिन को-एडिटर राजपाल चौधरी, सचिव प्रोजेक्ट संदीप खरे, न्यू जनरेशन राजेश खत्री तथा रोटरी फाउंडेशन के निदेशक पद इज अशोक डांगी के साथ कुल 35 समितियों चेयरमेन ने भी शपथ ली।
शपथ ग्रहण से पहले निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने गत वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की और वर्षभर सहयोग देने वाले सभी साथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए अभिनंदन किया।
इस अवसर पर पीडीजी पवन खंडेलवाल ने नये सदस्य सुनील जोशी, निखिल सेठिया, जतिन तनेजा, वेदप्रकाश मदान, संदीप मोदी, दीपक व्यास (सीए), देवेंद्र गोयल, कृष्णा सेठिया , पंकज बंसल, कमल तनेजा, ऋषव जैन, सुशील मित्तल, दिनेश गोयल , संतोष भांथिया , पुनीत सोनी, बजरंग सहारण, यश भार्गव, हंसराज बिश्नोई, रितेश अरोड़ा, राधेश्याम, नीरज सिंह चौहान, अरुण कुमार, शशांक मारवाह, सुनील कुमार अग्रवाल, मुकुल झांब, मनोज करनानी, आशीष किराड़ू, राजेंद्र सिंह शेखावत और पवन अग्रवाल सहित 29 सदस्यों को रोटरी सदस्यता की शपथ दिलाई. समारोह में गंगानगर से आये रोटे वेद प्रकाश लखोटिया RPS द्वारा विचार साझा किये। इस गरिमामय अवसर पर पदाधिकारियों ने रोटरी की सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने और समाजहित में योजनाओं को क्रियान्वित करने का संकल्प लिया। समारोह का संचालन रोटे आनंद आचार्य, रोटे ज्योति प्रकाश रंगा, रोटे भुवनेश स्वामी ने किया। कार्यक्रम के रोटेरियन्स के साथ बड़ी संख्या में साथ गणमान्यजनों ने भी शिरकत की। अंत में स्नेहभोज का आयोजन हुआ ।