Trending Now


 

 

बीकानेर,कपिल सरोवर में रविवार रात लापता हुए 8 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गणेश पुत्र प्रसाद निवासी कुन्हाड़ी कोटा रविवार रात कपिल सरोवर परिसर से अचानक लापता हो गया था। बच्चे की गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद तलाश शुरू की गई। पुलिस और परिजनों की कोशिशों के बावजूद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला । बच्चे के कपिल सरोवर में डूबने की आशंका जताने पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। टीम ने कपिल सरोवर में सर्च अभियान चलाकर बच्चे का शव बाहर निकाला। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और शव को कोलायत सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया।घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author