
बीकानेर,भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 लैंडर की सफल लैंडिंग की वर्षगांठ के उपलक्ष में संपूर्ण भारत में आयोजित समारोहों की श्रृंखला के अंतर्गत राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के भूगर्भ विभाग एवं एल्यूमिनी समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रताप सभागार में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन भूगर्भ विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो देवेश खंडेलवाल ने किया तथा उन्होंने इसरो एवं क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (पश्चिम), जोधपुर से आए वैज्ञानिकों एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रतिभागियों को इसरो एवं अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु प्रेरित किया।
प्रो शिशिर शर्मा, अध्यक्ष जियोलॉजी डिपार्टमेंट एलुमनी सोसायटी, डूंगर कॉलेज बीकानेर ने अपने उद्बोधन में सोसायटी द्वारा अनुसंधान के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों की रूपरेखा प्रदान की।
इस अवसर पर प्रतिभागियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालय स्तर पर रक्षिता राठौड़ प्रथम, मुकुल गोयतान द्वितीय एवं जागृति पांडे तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय स्तर पर करणपाल चौधरी (जीसस एंड मैरी स्कूल) ने प्रथम, अभिषेक राजपुरोहित (ग्रीन फील्ड हाई स्कूल) ने द्वितीय तथा मोहम्मद नुमान (जीसस एंड मैरी स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आदित्य तिवारी( बीकानेर boys स्कूल) एवं अरुण (ग्रीन फील्ड हाइ स्कूल) को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
विशेषज्ञ वक्ता के रूप में डॉ. राकेश पालीवाल, आशीष कुमार जैन, शंभू सिंह टाक एवं राजीव कुमार वर्मा (क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र, जोधपुर) उपस्थित रहे। इस अवसर पर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, अहमदाबाद से डॉ. विनीत कुमार डाड ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम के विभिन्न चरणों एवं इसकी उपलब्धियों की जानकारी प्रतिभागियों के साथ साझा की।
कार्यक्रम के दौरान विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ, जिसमें पोस्टर एवं वैज्ञानिक मॉडल्स के माध्यम से भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान की महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ प्रस्तुत की गईं।
समापन सत्र में डॉ आशीष कुमार जैन ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।