
बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के प्राणिशास्त्र विभाग द्वारा आगामी 27 अगस्त 2025 (विश्व झील दिवस) के अवसर पर “विश्व वेटलैण्ड संरक्षण की उपयोगिता” विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
इस कड़ी में आज महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित, आयोजन सचिव डॉ. आनंद खत्री, विभाग प्रभारी डॉ. लीनाशरण एवं विभाग के संकाय सदस्यों की मौजूदगी में संगोष्ठी का ब्रॉशर विमोचन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अन्नाराम एवं डॉ. विक्रमजीत भी उपस्थित रहे।