Trending Now


 

 

बीकानेर,लोकदेवता बाबा रामदेव जी के असंख्य भक्तों और पोकरण, रामदेवरा सहित सम्पूर्ण मरु प्रदेश के निवासियों की नेत्रजाँच हो और चिकित्सक की सलाह अनुसार उनके रोग का निदान हो यह एक आन्दोलन बन गया है नेत्रकुम्भ प्रबंधक परिवार का।

नेत्रकुम्भ के 01अगस्त से आरम्भ से अभी तक के आँकड़ों के विश्लेषण से नेत्रकुम्भ के अनुभवी चिकित्सकों ने यह पाया है कि लगभग प्रत्येक आगंतुक की नेत्रज्योति कमजोर है जिसका सबसे प्रमुख कारण पूरे साल चलने वाली मरुस्थल की रेतीली आँधियाँ और बवंडर है। छोटे-छोटे धूल और पत्थर के कण हमारे मरूवासियों की आँखों में जाते हैं और उचित निवारण ओर परामर्श के कारण समय के साथ आँखों की क्षमता को कमजोर और क्षतिग्रस्त करते हैं साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि चश्में देने का औसत भी राष्ट्रीय औसत से कई गुना अधिक है जो हमारे प्रदेशवासियों की आँखों के प्रति उपेक्षा और लापरवाही को दर्शाता है।

नेत्रकुम्भ अवधि के दौरान ज्यादा से ज्यादा मरूवासियों ओर जातरूओं को अपनी आँखों की जाँच का अवसर मिले और वे अमूल्य नेत्रों की सुरक्षा के महत्व को समझे इसको देखते हुए आयोजकों ने अपने ओर सहयोगी संस्थाओं के कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से नेत्रजाँच जागरूकता अभियान चलाया है। जहाँ कार्यकर्त्ता गाँव-गाँव और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और नेत्रकुम्भ महाजाँचशिविर में आकर अपनी आँखों की जाँच करवाने का कह रहे हैं।

आयोजन समिति द्वारा बाहर से आने वाले प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए रामदेवरा रेलवे स्टेशन, प्राइवेट ओर रोडवेज़ बस स्टैंड ओर बाबा रामदेव जी के मंदिर के पास बस, टेक्सी ओर एम्बुलेंस की व्यवस्था स्थापित की है जिसमें बैठकर प्रत्येक यात्री और जातरू नेत्रकुम्भ में आये और अपनी आँखों की निःशुल्क जाँच करवाकर समाधान प्राप्त करे।

हजारों की संख्या में आ रहे स्थानीय निवासियों और जातरुओं को बिना किसी देरी के वैज्ञानिक पद्धति से हो रहे उपचार ओर सेवा के उत्तम स्वरूप को देखने पूरे भारत से अतिथि आ रहे हैं । नेत्रकुम्भ में उपचार की प्रामाणिक प्रकिया को देखकर अचंभित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आज नेत्रकुम्भ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-सेवा प्रमुख माननीय राजकुमार जी मटाले, राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख श्री शिवलहरी जी, जयपुर प्रान्त सेवा प्रमुख सूर्यप्रकाश जी, जोधपुर प्रान्त सेवा प्रमुख श्री नटवर जी और सह-सेवा प्रमुख तुलसाराम जी, जोधपुर प्रान्त के प्रचार प्रमुख श्री पंकज जी ओर पाथेय कण के सह प्रबन्ध सम्पादक श्री श्याम सिंह जी पधारे ओर पूरे परिसर का निरीक्षण किया।

कल दिनांक 17 अगस्त 3211 लोगों का पंजीकरण हुआ, 3136 रोगियों को परामर्श प्रदान किया गया, 2365 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्में ओर 2592 रोगियों को दवाइयाँ प्रदान की गई।

Author