
बीकानेर,राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा बीकानेर समाचार पत्र वितरक संघ के सहयोग और संयुक्त तत्वावधान् में अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछडा वर्ग, द्विव्यांगजन वर्ग के आशार्थियों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं में ऋण देने हेतु आवेदन पत्र वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए जागरूकता एवं एकमुश्त सामाधान योजना के शिविर सोमवार को बीकानेर राजपूत प्रांतीय सभा भवन प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक आयोजित हुआ। जागरूकता शिविर में राष्ट्रीय निगम योजना के तहत 101 रजिस्ट्रेशन किए गए।
जागरूकता शिविर में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों के स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन शिविर स्थल पर निःशुल्क ही भरवाये गये, साथ ही जिन ऋाणियों के द्वारा पूर्व में लिया गया ऋण चुकता कर दिया गया है, उनको बकाया नहीं है का प्रमाण पत्र जारी किया गया।
कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी, सहायक परियोजना प्रबंधक वाजिद खान, बीकानेर समाचार पत्रक वितरक संघ अध्यक्ष पुखराज स्वामी, कोषाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष भंवरलाल साहू, ओमप्रकाश कुमावत, नवल सिंह, हनुमान गहलोत, संरक्षक सिराजुदीन कोहरी तथा गजेन्द्र सिंह सांखला ने सेवाएं दी। इस दौरान संगीता सेन, लक्ष्मी कुमावत, शांतिदेवी खारोल, सुमन मेहरा, रिया सेन, मोहित मेहरा, कविता व्यास, मनीष गिरी आदि मौजूद रहे।