
बीकानेर,रविवार रात्रि करीब 10:30 बजे राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के 132 केवी पूगल जीएसएस से पोषित होने वाले शहर के भीतर अधिकांश हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई एवं गौशाला व मुरलीधर ब्यास फीडर से पोषित लाईनो में फाल्ट हो जाने से अधिकांश क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। रात्रि करीब 12:30 बजे गौशाला व मुरलीधर ब्यास फीडर की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन स्थानीय लोगों के दबाव के चलते सभी फीडरों को एक साथ चालू किया गया जिससे फीडर अधिक गर्मी के कारण ओवरलोड होने लगे और जीएसएस ठप हो गया जिस कारण एक बड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।
इसी दौरान जीएसएस के बाहर जमा भीड़ की ओर से तुरंत बिजली चालू करने की मांग की जाने लगी इससे जीएसएस ऑपरेटर के कार्य में भी बाधा उत्पन्न हुई जिसे बाद में पुलिस की मदद से टीम को वहां कार्य करने दिया गया और क्रमबद्ध तरीके से एक-एक करके समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति रात्रि करीब 2:00 बजे तक बहाल कर दी गई।