Trending Now


 

 

बीकानेर,जैसे की आप सब जानते है की १६ अगस्त २०२५ को अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ द्वारा बीकानेर में भव्य जन्माष्टमी कार्यक्रम होगा। इस महामोत्सव के लिए सभी भक्त अथक प्रयास कर रहे है। इस्कॉन के भक्तों द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हुई प्रेस कांफ्रेंस में इस्कॉन बीकानेर के केंद्र प्रभारी संकर्षण प्रिय प्रभुजी ने बताया कि इस बार इस्कॉन द्वारा आयोजित जन्माष्टमी में वृंदावन धाम थीम की डेकोरेशन रहेगी। यमुना जी गिरी गोवर्धन आदि वृंदावन के रमणीय स्थल भक्तों द्वारा सजावट के माध्यम से दर्शाए जाएँगे ताकि सबको वृंदावन धाम में जन्माष्टमी मनाने का आनंद बीकानेर में आ पाए।
जन्माष्टमी महोत्सव के मुख्य अतिथि पश्चिम विधायक  जेठानंद व्यास रहेंगे। इस्कॉन के भक्त प्रेम प्रदीप प्रभुजी ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव १६ अगस्त को शाम ४ बजे होटल वृंदावन रीजेंसी में प्रारम्भ होगा।
४-५ बजे मधुर कीर्तन होगा, ५-६ बजे अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, श्लोक उच्चारण आदि का आयोजन है। संकर्षण प्रिय प्रभुजी ने बताया कि शाम ६-७ बजे भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए जाएँगे। शाम ७-९ बजे भगवान राधा कृष्ण जी का भव्य पंचामृत अभिषेक होगा।
रात्रि ९-११ बजे तक भगवान कृष्ण की दिव्य कथा होगी तथा उसके पश्चात भगवान कृष्ण की आरती तथा ५६ भोग दर्शन होगा। उसके उपरांत सभी भक्तों के फ़लियार प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। इस महोत्सव में कई प्रकार के आध्यात्मिक खेल भी रहेंगे और जीतने वालो को पुरस्कार दिए जाएँगे। जन्माष्टमी के अगले दिन वृंदावन होटल रीजेंसी में ही भव्य नन्दोत्सव तथा इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद जी की व्यास पूजा का भी आयोजन है यह कार्यक्रम १७ अगस्त सुबह ११ बजे प्रारंभ होगा।
आप सभी बीकानेर वासियो को भी विनम्र निवेदन है कि इस उत्सव में अवश्य पधारिये और भगवान कृष्ण जी के जन्म उत्सव में भाग ले कर अपने जीवन को सार्थक बनाइये।

Author