
बीकानेर,सेवा ही सच्चा धर्म है इसी पावन भाव को आत्मसात करते हुए प्रीति क्लब, बीकानेर ने एएसजी आई हॉस्पिटल के सहयोग से आज बीकेवी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, डागा चौक में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया।
इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के नेत्र स्वास्थ्य की सुरक्षा तथा समय रहते संभावित नेत्र रोगों की पहचान करना था।
शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लगभग 205 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की नेत्र जांच की और आवश्यक सलाह दी। बच्चों ने भी पूरे उत्साह और जिज्ञासा के साथ इस सेवा कार्य में भाग लिया।
इस पुण्य कार्य में क्लब के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्ष श्री गोपीकिशन पेड़ीवाल, सचिव श्री रघुवीर झॅंवर, उपाध्यक्ष श्री दाउलाल बिन्नानी, श्री आनंद पेड़ीवाल, श्री नारायण डागा, श्री जगदीश कोठारी, श्री कमल राठी, श्री सुशील करनानी, श्री घनश्याम कल्याणी सहित अनेक सदस्यगणों ने तन-मन से सेवा दी।
विद्यालय ट्रस्ट की ओर से श्री तोलाराम पेड़ीवाल जी ने शिविर में उपस्थित रहकर इस पहल की सराहना की। विद्यालय की प्रबंध निदेशक डॉ. सुधा सोनी ने प्रीति क्लब और एएसजी आई हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है और इससे बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
क्लब अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने कहा कि “सेवा ही संगठन की आत्मा है। जब तक समाज में एक भी व्यक्ति सहायता की प्रतीक्षा कर रहा है, हमारा दायित्व है कि हम उसकी मदद करें। प्रीति क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजसेवा के कार्यों में इसी भावना के साथ निरंतर कार्य करता रहेगा।“
यह शिविर केवल नेत्र जांच तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने समाज में यह सशक्त संदेश दिया कि जब सेवा भावना और संगठन एक साथ आते हैं, तो परिवर्तन अवश्य संभव है।