
बीकानेर,माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले “गौरव गाथा – माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह” को भव्य, अनुशासित और ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से 14 विशेष कमेटियों का गठन किया गया है।
कार्यक्रम की तैयारियों और संचालन को सुचारू बनाने के लिए शिव पार्वती भवन, गोपेश्वर बस्ती में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठजन, गणमान्य व्यक्ति, युवा साथी और नारी शक्ति की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। विशेष रूप से बीकानेर माली समाज की नारी शक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था।
संस्थान के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि इस आयोजन में न केवल बीकानेर, बल्कि पूरे राजस्थान के समाज के वरिष्ठजन और गणमान्य व्यक्तियों को भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, बीकानेर जिले की उन सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी कार्यक्षमता और उपलब्धियों से समाज का नाम गौरवान्वित किया है।
समारोह में समाज सेवा रत्न, प्रतिभा रत्न और प्रेरणा रत्न – इन तीन विशिष्ट श्रेणियों में सम्मान प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन समाज के रत्नों की उपलब्धियों का उत्सव होगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
यह भव्य समारोह आगामी 12, 13 और 14 सितंबर 2025 को प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शिव पार्वती भवन, गोपेश्वर बस्ती, बीकानेर में संपन्न होगा।
अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बीकानेर जिले की सभी प्रतिभाओं और समाजजनों से अपील की है कि जो भी इस आयोजन में सहयोगी या प्रतिभागी बनना चाहते हैं, वे शीघ्र अपनी मोहल्ला इकाई के माध्यम से पंजीकरण करवाएं। पदाधिकारियों का मानना है कि सभी 14 कमेटियों के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन समाज के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा।